विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव Class 8 Science Chapter 11 Question Answer in Hindi Medium PDF

NCERT Class 8 Science chapter 11 Question Answer with pdf. Here We Provides Class 1 to 12 all Subjects NCERT Solution with Notes, Question Answer, CBSE and HBSE Important Questions, MCQ and old Question Papers for Students.

CBSE and HBSE Solution of Class 8 Science chapter 11 विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव Question Answer in Hindi solution.

Class 8 Science Chapter 11 विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव Question Answer in Hindi


प्रश्न 1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

(a) विद्युत चालन करने वाले अधिकांश द्रव_______, _______ तथा________के विलयन होते हैं।

(b) किसी विलयन से विद्युत धारा प्रवाहित होने पर______ प्रभाव उत्पन्न होता है।

(c) यदि कॉपर सल्फेट विलयन से विद्युत धारा प्रवाहित की जाए तो कॉपर बैटरी के________टर्मिनल से संयोजित प्लेट पर निक्षेपित होता है।

(d) विद्युत धारा द्वारा किसी पदार्थ पर वांछित धातु की परत निक्षेपित करने की प्रक्रिया को________कहते हैं।

उत्तर- (क) अम्लों, क्षारों, लवणों, (ख) चुम्बकीय, (ग) ऋण, (घ) विद्युत लेपन।


प्रश्न 2. जब किसी संपरीक्षित्र के स्वतंत्र सिरों को किसी विलयन में डुबोते हैं तो चुम्बकीय सुई विक्षेपित होती है। क्या आप ऐसा होने के कारण की व्याख्या कर सकते हैं?

उत्तर- जब किसी संपरीक्षित्र के स्वतंत्र सिरों को किसी विलयन मे डुबोते है तो चुम्बकीय सुई विक्षेपित होती है। इसका कारण यह है कि विद्युत धारा चुंबकीय प्रभाव उत्पन्न करती है। विद्युत धारा के बहुत दुर्बल होने पर भी चुम्बकीय सुई विक्षेपित होती है।


प्रश्न 3. ऐसे तीन द्रवों के नाम लिखिए जिनका परीक्षा चित्र 14.9 में दर्शाए अनुसार करने पर चुम्बकीय सुई विक्षेपित हो सके।

 

उत्तर- 1. नींबू का पानी, 2. टोंटी का पानी, 3. कॉपर सल्फेट।


प्रश्न 4. चित्र 14.10 में दर्शायी गई व्यवस्था में बल्ब नहीं जलता। क्या आप संभावित कारणों की सूची बना सकते हैं? अपने उत्तर की व्याख्या कीजिए।

उत्तर- अगर चित्र में दर्शायी गई व्यवस्था में बल्ब नहीं जलता है तो इसके सम्भावित कारण निम्न हो सकते हैं

(i) द्रव अपने में से विद्युत धारा प्रवाहित नहीं होने देता।

(ii) विद्युत धारा बहुत दुर्बल हो, जिससे तंतु पर्याप्त गर्म नहीं हो पाता। फलत: बल्ब दीप्त नहीं होता।


प्रश्न 5. दो द्रवों A तथा B, के विद्युत चालन की जाँच करने के लिए एक संपरीक्षित्र का प्रयोग किया गया| यह देखा गया कि संपरीक्षित्र का बल्ब द्रव A के लिए चमकीला दीप्त हुआ जबकि द्रव B के लिए अत्यंत धीमा दीप्त हुआ। आप निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि:

(i) द्रव A, द्रव B से अच्छा चालक है।

(ii)द्रव B, द्रव A से अच्छा चालक है।

(iii) दोनों द्रवों की चालकता समान है।

(iv) द्रवों की चालकता के गुणों की तुलना इस प्रकार नहीं की जा सकती।

उत्तर- (i) द्रव A, द्रव B से अच्छा चालक है।


प्रश्न 6. क्या शुद्ध जल विद्युत का चालन करता है? यदि नहीं, तो इसे चालक बनाने के लिए हम क्या कर सकते हैं?

उत्तर- नहीं, शुद्ध जल विद्युत का चालन नहीं करता। इसे चालक बनाने के लिए हम इसमें नमक, चीनी जैसे साधारण लवण घोलकर इसे चालक बना सकते हैं।


प्रश्न 7. आग लगने के समय, फायरमैन पानी के हौज़ (पाइपों) का उपयोग करने से पहले उस क्षेत्र की मुख्य विद्युत आपूर्ति को बन्द कर देते हैं। व्याख्या कीजिए कि वे ऐसा क्यों करते हैं।

उत्तर- आग लगने के समय, फायरमैन पानी के हौज़ (पाइपों) का उपयोग करने से पहले उस क्षेत्र की मुख्य विद्युत आपूर्ति इसलिए बन्द कर देते हैं क्योंकि साधारण पानी विद्युत का सुचालक है। या छिड़काव करते समय कुछ पानी विद्युत बोर्ड आदि में चला जाए तो सारे क्षेत्र में विद्युत धारा फैलने का खतरा बन जाएगा, जिससे जान, माल तक की हानि हो सकती है।


प्रश्न 8. तटीय क्षेत्र में रहने वाला एक बालक अपने संपरीक्षित्र से पीने के पानी तथा समुद्र के पानी का परीक्षण करता वह देखता है कि समुद्र के पानी के लिए चुंबकीय सुई अधिक विक्षेप दर्शाती है। क्या आप इसके कारण की व्याख्या कर सकते हैं?

उत्तर- समुद्र के पानी के लिए चुंबकीय सुई अधिक विक्षेप इसलिए दिखाती है क्योंकि समुद्र का पानी संपरीक्षित्र के पानी से अधिक अच्छा विद्युत का चालक है, क्योंकि वह दूसरे पानी की अपेक्षा अधिक खनिज लवण वाला (नमकीन) होता है।


प्रश्न 9. क्या तेज़ वर्षा के समय किसी लाइनमैन के लिए बाहरी मुख्य लाइन के विद्युत तारों की मरम्मत करना सुरक्षित होता है? व्याख्या कीजिए।

उत्तर- नहीं। तेज़ वर्षा के समय किसी लाइनमैन के लिए बाहरी मुख्य लाइन के विद्युत तारों की मरम्मत करना सुरक्षित नहीं है क्योंकि पानी विद्युत का सुचालक है। तेज़ वर्षा के समय जरा-सी विद्युत रिसाव की दशा में लाइनमैन को करंट लग सकता है और उसकी जान तक को खतरा पहुँच सकता है।


प्रश्न 10. पहेली ने सुना था कि वर्षा का जल उतना ही शुद्ध है जितना कि आसुत जल। इसलिए उसने एक स्वच्छ काँच के बर्तन में कुछ वर्षा का जल एकत्रित करके संपरीक्षित्र से उसका परीक्षण किया। उसे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि चुम्बकीय सुई विक्षेप दर्शाती है। पहेली ने सुना था इसका क्या कारण हो सकता है?

उत्तर- वर्षा का जल काँच के बर्तन में इकट्ठा करके उसका संपरीक्षित से परीक्षण करने पर चुम्बकीय सुई विक्षेप दिखाती है। इसके कई कारण हो सकते हैं

(i) वर्षा का जल नीचे आते-आते कई अशुद्धियों से युक्त हो जाता है।

(ii) काँच के साफ़ बर्तन में भी अशुद्धियाँ होती हैं। चूँकि हम जानते हैं कि आसुत जल में भी नमक आदि मिलाकर उसे भारी विद्युत का चालक बनाया जा सकता है, उसी प्रकार वर्षा का जल भी अशुद्ध हो तो चुम्बकीय विक्षेप दिखाएगा।


प्रश्न 11. अपने आस-पास उपलब्ध विद्युत लेपित वस्तुओं की सूची बनाइए।

उत्तर- विद्युतलेपित वस्तुओं की सूची निम्न है—

1. नकली आभूषण

2. नई साइकिल का हैन्डिल तथा रिम

3. कार के कुछ भाग

4. स्नानगृह की टोंटी

5. गैस बर्नर

6. लोहे की वस्तुओं पर जिंक की परत

7. रसोई के बर्तन।


प्रश्न 12. जो प्रक्रिया अपने क्रियाकलाप 14.7 में देखी वह कॉपर के शोधन में उपयोग होती है। एक पतली शुद्ध कॉपर छड़ एवं एक अशुद्ध कॉपर की छड़ इलेक्ट्रोड के रूप में उपयोग की जाती है। कौन-सा इलेक्ट्रोड बैटरी के धन टर्मिनल से संयोजित किया जाए। कारण भी लिखिए?

उत्तर- अशुद्ध कॉपर की छड़ को धन टर्मिनल से संयोजित किया जाना चाहिए। क्योंकि, अशुद्ध छड़ का कॉपर विलयन में मिलेगा तथा शुद्ध कॉपर ऋण टर्मिनल से जुड़े शुद्धं कॉपर की छड़ पर जमा होगा।


 

Leave a Comment

error: