NCERT Class 8 Science chapter 11 Notes with pdf. Here We Provides Class 1 to 12 all Subjects NCERT Solution with Notes, Question Answer, CBSE and HBSE Important Questions, MCQ and old Question Papers for Students.
- Also Read :- Class 8 Science NCERT Solution
- Also Read :- Class 8 विज्ञान NCERT Solution
CBSE and HBSE Solution of Class 8 Science chapter 11 विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव Notes in Hindi solution.
Class 8 Science Chapter 11 विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव Notes in Hindi
विद्युत धारा- किसी वस्तु के आवेश के प्रभाव को विद्युत कहते हैं। विद्युत चालन करने के लिए हमें किसी माध्यम की आवश्यकता होती है। माध्यम मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं।
- सुचालक- वे पदार्थ जो विद्युत को अपने अंदर प्रवाहित होने देते हैं। सुचालक कहलाते हैं। उदाहरण:- लोहा, तांबा, सोना इत्यादि
- कुचालक- वे पदार्थ जो विद्युत धारा को अपने अंदर से प्रवाहित नहीं होने देते हैं। कुचालक कहलाते है। उदाहरण- हवा, प्लास्टिक।
विस्थापन अभिक्रिया- इसमें एक शक्तिशाली धातु कम शक्तिशाली धातु को बदल देती हैं। इस अभिक्रिया को विस्थापन अभिक्रिया कहते हैं। उदाहरण
-> कॉपर सल्फेट (CuSO4)+ जिंक (Zn) → जिंक सल्फेट (ZNSO4) + कॉपर (Cu)
विद्युतलेपन- विद्युत द्वारा किसी पदार्थ पर किसी वांछित धातु की परत निक्षेपित करने की प्रक्रिया विद्युत लेपन कहलाती है। उदाहरण:- लोहे पर जिंक की परत चढ़ाना। विद्युतलेपन की मदद से नकली आभूषण बनाए जाते हैं।