Class 8 Science/ विज्ञान Chapter 14 विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव Notes in Hindi for Quick Revise Your Chapter During Exam for CBSE, HBSE and Other State Board Where NCERT Book विज्ञान is Followed.
Class 8 Science Chapter 14 Notes in Hindi
विद्युत धारा- किसी वस्तु के आवेश के प्रभाव को विद्युत कहते हैं। विद्युत चालन करने के लिए हमें किसी माध्यम की आवश्यकता होती है। माध्यम मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं।
- सुचालक- वे पदार्थ जो विद्युत को अपने अंदर प्रवाहित होने देते हैं। सुचालक कहलाते हैं। उदाहरण:- लोहा, तांबा, सोना इत्यादि
- कुचालक- वे पदार्थ जो विद्युत धारा को अपने अंदर से प्रवाहित नहीं होने देते हैं। कुचालक कहलाते है। उदाहरण- हवा, प्लास्टिक।
विस्थापन अभिक्रिया- इसमें एक शक्तिशाली धातु कम शक्तिशाली धातु को बदल देती हैं। इस अभिक्रिया को विस्थापन अभिक्रिया कहते हैं। उदाहरण
-> कॉपर सल्फेट (CuSO4)+ जिंक (Zn) → जिंक सल्फेट (ZNSO4) + कॉपर (Cu)
विद्युतलेपन- विद्युत द्वारा किसी पदार्थ पर किसी वांछित धातु की परत निक्षेपित करने की प्रक्रिया विद्युत लेपन कहलाती है। उदाहरण:- लोहे पर जिंक की परत चढ़ाना। विद्युतलेपन की मदद से नकली आभूषण बनाए जाते हैं।
Please all topic diya karo