मेरे बचपन के दिन Class 9 Hindi Chapter 6 MCQ Question Answer – क्षितिज भाग 1 NCERT Solution

NCERT Solution of Class 9 Hindi क्षितिज भाग 1 Chapter 6 मेरे बचपन के दिन MCQ Question Answer for Various Board Students such as CBSE, HBSE, Mp Board,  Up Board, RBSE and Some other state Boards. We also Provides पाठ का सार और महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर for score Higher in Exams.

Also Read: – Class 9 Hindi क्षितिज भाग 1 NCERT Solution

NCERT Solution of Class 9th Hindi Kshitij bhag 1/  क्षितिज भाग 1 chapter 6 मेरे बचपन के दिन / Mere Bachpan ke Din MCQ Question And Answer Solution.

मेरे बचपन के दिन Class 9 Hindi MCQ प्रश्न उत्तर


1. लेखिका के परिवार में कितने वर्षों से कोई लड़की पैदा नहीं हुई थी?
(A) 100 वर्षों से
(B) 200 वर्षों से
(C) 300 वर्षों से
(D) 400 वर्षों से

Answer

उत्तर — (B) 200 वर्षों से


2. परिवार में बाबा कौन सी भाषा जानते थे?
(A) उर्दू
(B) फारसी
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

उत्तर — (C) दोनों


3. लेखिका की माता कहां से आई थी?
(A) नासिक से
(B) उज्जैन से
(C) जबलपुर से
(D) कश्मीर से

Answer

उत्तर — (C) जबलपुर से


4. लेखिका को पंचतंत्र किसने पढ़ना सिखाया?
(A) बाबा ने
(B) पिताजी ने
(C) नाना ने
(D) मां ने

Answer

उत्तर — (D) मां ने


5. लेखिका कौन से कॉलेज में पांचवें दर्जे में भर्ती हुई?
(A) सेंट पीटर्स कॉलेज
(B) क्रोस्थवेट गर्ल्स कॉलेज
(C) हिंदू कॉलेज
(D) जाट कॉलेज

Answer

उत्तर — (B) क्रोस्थवेट गर्ल्स कॉलेज


6. क्रोस्थवेट गर्ल्स कॉलेज के छात्रावास के हर कमरे में कितनी छात्राएं रहती थी?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8

Answer

उत्तर — (B) 4


7. सुभद्रा कुमारी कॉलेज में कौन से दर्जे में थी?
(A) पांचवें
(B) छठे
(C) सातवें
(D) आठवें

Answer

उत्तर — (C) सातवें


8. लेखिका की मां बचपन में किस कवि/कवित्री के पद गाती थी
(A) कबीर दास के
(B) मीरा के
(C) सूरदास के
(D) तुलसीदास के

Answer

उत्तर — (B) मीरा के


9. लेखिका अपनी तुकबंदी किस पत्रिका में छपने के लिए भेज देती थी?
Or
उस समय में की कौन सी पत्रिका निकलती थी?
(A) नील दर्पण
(B) जाट गजट
(C) स्त्री दर्पण
(D) दैनिक भास्कर

Answer

उत्तर — (C) स्त्री दर्पण


10. एक बार लेखिका को पुरस्कार में क्या मिला था?
(A) सोने का कटोरा
(B) पीतल का कटोरा
(C) माटी का कटोरा
(D) चांदी का कटोरा

Answer

उत्तर — (D) चांदी का कटोरा


11. लेखिका ने अपना चांदी का कटोरा किस को भेंट कर दिया था?
(A) सुभद्रा कुमारी को
(B) महात्मा गांधी को/बापू को
(C) पिताजी को
(D) माता जी को

Answer

उत्तर — (B) महात्मा गांधी को


12. सुभद्रा कुमारी के छात्रावास छोड़कर चले जाने के बाद उनके कमरे में कौन सी लड़की रहने आई?
(A) अंबिका
(B) जेबुन्निसा
(C) मेहरून्निसा
(D) एनी बेसेंट

Answer

उत्तर — (B) जेबुन्निसा


13. जेबुन्निसा मुख्य रूप से कौन सी भाषा जानती थी?
(A) मराठी
(B) संस्कृत
(C) उर्दू
(D) फारसी

Answer

उत्तर — (A) मराठी


14. लेखिका जहां रहती थी वहां कहां के नवाब रहा करते थे?
(A) अवध के नवाब
(B) हैदराबाद के निजाम
(C) जवारा के नवाब
(D) अफगान के नवाब

Answer

उत्तर — (C) जवारा के नवाब


15. लेखिका के छोटे भाई का नामकरण किसने किया था?
(A) बाबा ने
(B) नवाब की पत्नी ने/ ताई साहिबा ने
(C) पिताजी ने
(D) लेखिका ने

Answer

उत्तर — (B) नवाब की पत्नी ने/ ताई साहिबा ने


16. लेखिका के छोटे भाई का क्या नाम रखा गया?
(A) मनोहर
(B) रामपाल
(C) केदारनाथ
(D) मनमोहन

Answer

उत्तर — (D) मनमोहन


17. मनमोहन वर्मा किस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रहे?
(A) गोरखपुर यूनिवर्सिटी
(B) जम्मू यूनिवर्सिटी
(C) दोनों A और B
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

उत्तर — (D) इनमें से कोई नहीं।


Leave a Comment

error: