Class | 10th |
Book | NCERT |
Subject | Political Science |
Category | MCQ |
सत्ता की साझेदारी Class 10 Political Science Chapter 1 MCQ Question Answer in Hindi
1. सिंहली को राजभाषा का दर्जा दिया गया : Most Important
(a) 1947 में
(b) 1956 में
(c) 1950 में
(d) 1949 में
Answer
Ans – (b) 1956 में
2. बेल्जियम में सामान्य रूप से कौन-सी दो भाषाएँ बोली जाती हैं ?
(a) फ्रेंच और अंग्रेजी
(b) डच और अंग्रेजी
(c) फ्रेंच और डच
(d) डच और सिंहली
Answer
Ans – (c) फ्रेंच और डच
3. बेल्जियम के फ्लेमिश क्षेत्र में कौन-सी भाषा सबसे ज्यादा बोली जाती है ?
(a) डच
(b) फ्रेंच
(c) अंग्रेजी
(d) स्पेनिश
Answer
Ans – (a) डच
4. बेल्जियम में कितने प्रतिशत लोगों द्वारा डच भाषा बोली जाती है ?
(a) 40%
(b) 60%
(c) 59%
(d) 41%
Answer
Ans – (c) 59%
5. ब्रुसेल्स राजधानी है :
(a) बेल्जियम की
(c) बोलिविया की
(b) जर्मनी की
(d) रोमानिया की
Answer
Ans – (a) बेल्जियम की
6. ब्रूसेल्स में कौन-सा समूह बहुसंख्यक है ?
(a) डच
(b) जर्मन
(c) फ्रेंच
(d) अंग्रेज
Answer
Ans – (c) फ्रेंच
7. श्रीलंका की आबादी में सबसे बड़ा हिस्सा किस प्रमुख सामाजिक समूह का है ? Most Important
(a) सिंहली
(b) श्रीलंकाई तमिल
(c) भारतीय तमिल
(d) मुस्लिम
Answer
Ans – (a) सिंहली
8. बेल्जियम में किस जातीय समूह की सबसे बड़ी आबादी है ?
(a) वैलून
(b) फ्लेमिश
(c) जर्मन
(d) मुस्लिम
Answer
Ans – (b) फ्लेमिश
9. 1970 से 1993 के बीच बेल्जियम के संविधान में कितनी बार संशोधन किए गए ? Most Important
(a) दो बार
(b) तीन बार
(c) चार बार
(d) एक बार
Answer
Ans – (c) चार बार
10. श्रीलंका किस साल एक स्वतंत्र राष्ट्र बना ? Most Important
(a) 1946
(b) 1947
(c) 1948
(d) 1949
Answer
Ans – (c) 1948
11. श्रीलंका का राजकीय धर्म कौन-सा है ?
(a) ईसाई
(b) इस्लाम
(c) हिन्दू
(d) बौद्ध
Answer
Ans – (d) बौद्ध
12. बहुसंख्यकवाद के सिद्धांत के कारण _______ में गृह युद्ध हुआ।
(a) श्रीलंका
(b) भारत
(c) बेल्जियम
(d) ब्रिटेन
Answer
Ans – (a) श्रीलंका
13. निम्नलिखित में से किस राष्ट्र में बहुसंख्यकवाद का अनुसरण किया जाता है ?
(a) श्रीलंका
(b) भारत
(c) नेपाल
(d) भूटान
Answer
Ans – (a) श्रीलंका
14. श्रीलंका कब आज़ाद हुआ?
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1949
(d) 1950
Answer
Ans – (b) 1948
- Also Read – HBSE Class 10 इतिहास – भारत एवं विश्व Solution
- Also Read – Class 10 Social Science NCERT Solution
- Also Read – Class 10 सामाजिक विज्ञान NCERT Solution
- Also Read – HBSE Class 10 इतिहास Solution in Videos
- Also Read – HBSE Class 10 History Solution in Videos
- Also Read – Class 10 भूगोल Solution in Videos